Shudh Sanjivani Trademark

Trademark


chai masala recipe

Chai masala

chai masala recipe in hindi

Chai Masala Recipe (Indian Tea Masala Powder)


आज हम जानेंगे शुद्ध संजीवनी chai masala powder की रेसिपी क्या है, chai masala recipe in hindi , शुद्ध संजीवनी चाय मसाला से बनी चाय का स्वाद बहुत दिनों बाद भी याद रहता है, इसे इस्तेमाल करने वाले इसे सर्दियों का अमृत भी कहते हैं ।

The Best Homemade Chai Masala + Perfect Chai

शुद्ध संजीवनी चाय मसाला बनाने के लिए छोटी इलायची, बड़ी इलायची, लौंग, दालचीनी,सौंठ , तुलसी, कालीमिर्च, सौंफ ओर जयफल का इस्तेमाल किया जाता है, यही मसाले इसे सर्दियों का अमृत बनाते हैं ।

चाय मसाला


शुद्ध संजीवनी चाय मसाले के इस्तेमाल

CHAI MASALA POWDER with MASALA CHAI


इस मसाले का इस्तेमाल चाय में खुशबू ओर स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया ही जाता है, इसके इलावा इसे पानी में उबाल कर काढ़े के तौर पर भी पिया जा सकता है जो कि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायता करेगा ।

शुद्ध संजीवनी चाय मसाले के फायदे

  • इसमें मजूद तुलसी, इलाइची, कालीमिर्च, लौंग, दालचीनी, आदि शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं ।
  • सौंफ, इलाइची, कालीमिर्च, सौंठ सर्दी जुकाम से बचाते हैं ।
  • यह वाइरल बुखार से बचने में मददगार है ।
  • यह शरीर की थकान को दूर करने में मददगार है ।
  • सब से बड़ी बात यह चाय के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है ।
चाय के फायदे

शुद्ध संजीवनी चाय बनाने का तरीका

HOW TO MAKE CHAI MASALA POWDER & MASALA CHAI


पानी में पहले दो चुटकी चाय मसाला डालो ताकि चाय मसाले की पूरी महक ओर गुण चाय में आ सके, उसके बाद चायपत्ती, स्वाद अनुसार चीनी और दूध डाल कर कुछ देर उबाल आने दो, शुद्ध संजीवनी चाय बनकर तैयार है ।

इसका स्वाद आपको लाजवाब कर देगा, सुबह की अच्छी शुरुआती शुद्ध संजीवनी चाय के साथ ।

अगर आप चाय मसाला अगल से नहीं डालना चाहते या चाय बनाते समय आप चाय में चाय मसाला डालना भूल जाते हैं तो आप एक किलो चायपत्ती में 50 ग्राम चाय मसाला मिक्स कर रख सकते हैं ।

शुद्ध संजीवनी

Shudh Sanjivani Natural Products Company
Lehragaga  148031 (Punjab)
shudhsanjivani@gmail.com
9316188000

सर्दियों में अगर खुशबूदार सुबह की शुरुआत करनी है और एक कप मसालेदार चाय पीने को मिल जाए तो मज़ा आ जाता है, जब कोई घर में मसाला चाय बनाता है तो इतनी खुशबू आती है कि दूसरे के घर भी पता चल जाता है. मसाले वाली चाय अक्सर होटल या ढ़ाबे पर ज्यादा मिलती है, लेकिन आप चाहें तो घर में भी आसानी से मसाले वाली चाय बना सकते हैं, आप घर पर चाय का मसाला बना कर रख सकते हैं, जिसकी जानकारी ऊपर दी गई है, सर्दी और बारिश में खासतौर ये चाय बहुत अच्छी लगती है, गर्मियों में जब अदरक कम आती है तो आप इस मसाले को चाय में डालकर पी सकते हैं । 

चाय मसाला







 

Post a Comment

0 Comments